
श्री राजेश मोहन ने हुब्बल्लि मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पदका कार्यभार संभाला
श्री राजेश मोहन को हुब्बल्लि मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में तैनात किया गया है और उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। मंडल रेल प्रबंधक के रुप में अपनी तैनाती के पहले वे केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर), इलाहाबाद में मुख्य विद्युत इंजीनियर (योजना एवं विकास) के पद पर काम कर रहे थे।
श्री राजेश मोहन भारतीय रेल विद्युत सेवा इंजीनियरी के 1986 बैच के हैं। उन्होंने 1985 में आई.आई.टी.(भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), कानपुर से विद्युत इंजीनियरी में स्नातकता पूरी की और उन्होंने आई.आई.टी. दिल्ली से विद्युत इंजीनियरी में एम.टेक (प्रौद्योगिकी निष्णात) भी किया है।
श्री राजेश मोहन ने इसके पहले धनबाद मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्य किया है और उन्हें विद्युतीकृत प्रणाली संबंधी निर्माण और अनुरक्षण में अपार अनुभव प्राप्त है।