श्री राजीव कुमार
मुख्य विद्युत इंजीनियर, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुब्बल्लि
श्री राजीव कुमार ने दिनांक 5 मई, 2016 को मुख्य विद्युत इंजीनियर, दक्षिण पश्चिम रेलवे के रूप में पदभार ग्रहण किया है। |
|
श्री राजीव कुमार का जन्म दिनांक 7 मई, 1959 को हुआ। उन्होंने वर्ष 1979 को आईआईटी, रूड़की से विद्युत इंजीनियरी में स्नातक उपाधि प्राप्त की है। भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरी सेवा (आईआरएसईई) के वर्ष 1981 के बैच के अधिकारी, श्री राजीव कुमार ने भारतीय रेलवे के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने अपनी सेवा की शुरूआत रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला से की है, उसके बाद उन्होंने अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ के कर्षण संस्थापन स्कंध के निदेशक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजकोट मंडल, पश्चिम रेलवे, मुख्य विद्युत इंजीनियर (लोकोमोटिव, सेवा, सामान्य), दक्षिण मध्य रेलवे और मुख्य परियोजना निदेशक, रेलवे विद्युतीकरण, सिकन्दराबाद के रूप में कार्य किए हैं। श्री राजीव कुमार खेलकूद प्रेमी हैं।तैराकी एवं सैर के अलावा बिलियर्ड्स खेलने के शौकीन हैं। उन्हें काल्पनिक व पौराणिक कथाएं पढ़ने का बहुत शौक है। |