श्री सुनील कुमार गुप्ता
प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (पीसीएमई)
दक्षिण पश्चिम रेलवे
श्री सुनील कुमार गुप्ता ने 20 फरवरी 2018 को प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (पीसीएमई), दक्षिण पश्चिम रेलवे के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। |  |
06 मार्च 1960 को जन्मे, श्री सुनील कुमार गुप्ता यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक हैं तथा उन्होंने परियोजना प्रबंधन में एमबीए भी किया है। वे आईआरएसएमई 1 9 83 बैच के एक अधिकारी हैं। उन्होंने पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला और रेल पहिया कारखाना, बेंगलुरु में भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के विभिन्न पदों पर सेवा की है । उन्होंने वर्क्स मैनेजर, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर, मुख्य संयत्र इंजीनियर, मुख्य कारखाना इंजीनियर जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया है । वे पांच साल तक मलेशिया में इरकॉन की लोको प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट हेड थे। श्री सुनील कुमार गुप्ता प्रधान मुख्य यात्रिक इंजीनियर, दक्षिण पश्चिम रेलवे के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले मुख्य यात्रिक इंजीनियर / योजना / रे.प.का / यलहंका थे।
|