दक्षिण पश्चिम रेलवे
सामग्री प्रबंधन विभाग
1.0सामान्य
दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय के बेंगलूरु से हुब्बल्लि में स्थानांतरित होने के पश्चात् दिनांक 01.04.2003 से सामग्री प्रबंधन विभाग (एमएमडी) हुब्बल्लि में कार्य करने लगा । इससे पहले बेंगलूरु पर एक ढांचागत क्रय संगठन अस्तित्व में था जो कि दपरे प्रधान कार्यालयों और बेंगलूरु पर आधारित मांगकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करता है । वर्तमान में सामग्री प्रबंधन विभाग (एमएमडी) का प्रधान कार्यालय प्रथम तल, पूर्व ब्लॉक, क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय, गदग रोड़, हुब्बल्लि -580020 पर स्थित है ।
2.0 एमएमडी का संगठन
सामग्री प्रबंधन विभाग का संगठन निम्नलिखित से मिलकर बना है :
हुब्बल्लि में प्रधान कार्यालय संगठन ।
छह भंडार डिपो
तीन मंडलीय भंडार संगठन ।
बेंगलूरु छावनी में निर्माण संगठन में भंडार कक्ष
2.1 प्रधान कार्यालय का संगठन :
सामग्री प्रबंधन विभाग (एमएमडी) के प्रधान भंडार नियंत्रक हैं जो कि विभाग के समन्वयन विभागाध्यक्ष हैं । वे वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारियों, कनिष्ठ प्रशसनिक ग्रेड के अधिकारियों, वरिष्ठ वेतनमान और कनिष्ठ वेतनमान के अधिकारियों की सहायता से कार्य करते हैं ।
2.2 फील्ड यूनिटों को संगठन :
दपरे में एमएमडी के विभिन्न फील्ड यूनिट निम्नप्रकार से हैं :
क) स्टॉक वाले डिपो :
1. सामान्य भंडार डिपो, हुब्बल्लि
यह डि़पो फरवरी 1964 में स्थापित हुआ था । इस डि़पो के प्रधान कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी हैं और ये कनिष्ठ वेतनमान के अधिकारियों की सहायता से कार्य करते हैं । इस डिपो में कैरज एवं वैगन, बिजली, सिगनल एवं दूर संचार, रेल पथ, इंजीनियरी, इस्पात, रसायन, ऑयल, पेंट और हार्डवेयर सामग्रियों का स्टॉक है । यह डिपो हुब्बल्लि मंडल के भौगेालिक अधिकार क्षेत्र में मांगकर्ताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है । मांगकर्ताओं को डीज़ल एवं केरोसीन सहित अग्रदाय सामग्रियों को सडक परिवहन द्वारा आपूर्ति की जाती है। यह डिपो हुब्बल्लि मंडल के क्षेत्राधिकार में जनित रद्दी माल के निपटान संबंधी मामले को भी संभालता है।
2. यांत्रिकी भंडार डिपो, हुब्बल्लि
यह डि़पो 1885 में स्थापित किया गया था । यह डि़पो एक वरिष्ठ वेतनमान के अधिकारी द्वारा संचालित है । यह डिपो अनन्य रूप से हुब्बल्लि पर कैरज मरम्मत कारखाना की आवश्यकताओं की पूर्ति करती है । इस डि़पो में प्रमुख रूप से कैरज एवं वैगन एवं विद्युत सामग्रियों का स्टॉक रखा जाता है ।
3. डीज़ल भंडार डि़पो, हुब्बल्लि
यह डि़पो 1999 में स्थापित किया गया था । वर्तमान में एक कनिष्ठ वेतनमान के अधिकारी इस डि़पो के प्रधान हैं । यह डि़पो अनन्य रूप से हुब्बल्लि पर डीज़ल शेड़ के ईएमडी / जीएम लोको के कल-पुर्जों की आवश्यकताओं की आपूर्ति करती है ।
4. यांत्रिकी एवं सामान्य भंडार डिपो, अशोकपुरम, मैसूरु
यह डि़पो 1922 में स्थापित किया गया था । इस डि़पो के प्रधान एक कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी हैं जो कि एक वरिष्ठ वेतनमान और एक कनिष्ठ वेतनमान के अधिकारी की सहायता से कार्य करता है । यह एक संयुक्त यांत्रिकी और सामान्य भंड़ार डि़पो है जो कि अशोकपुरम पर केंद्रीय कारखाना के पूर्ण सामग्री की आवश्यकताओं और साथ ही यह बेंगलूरु और मैसूरु मंडलों के भौगोलिक क्षेत्र में जनित रद्दी के निपटान के मामले को देखता है ।
5. डीज़ल भंडार डिपो, कृष्णराजपुरम, बेंगलूरु
यह डिपो 1983 में स्थापित हुआ । इस डिपो का प्रधान एक वरिष्ठ वेतनमान अधिकारी है । यह डिपो अनन्य रूप से कृष्णराजपुरम, बेंगलूरु पर डीज़ल लोको शेड की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है ।
6. मंडलीय भंडार डिपो, बेंगलूरु
बेंगलूरु में मंडलीय भंडार डिपो मार्च 1998 से प्रारंभ किया गया । इस डिपो का प्रधान एक कनिष्ठ वेतनमान अधिकारी है । यह डिपो जिसकी शुरूआत दक्षिण रेलवे पर सामान्य भंडार डिपो/ पेराम्बूर के उप डिपो के रूप में हुई थी, वह अब एक स्वतंत्र डिपो है और यह बेंगलूरु मंडल के सामान्य और अनुरक्षण संबंधी आवयाकताओं की पूर्ति करता है ।
ख) मंडलीय भंडार संगठन :
1. मंडलीय भंडार संगठन, हुब्बल्लि,
2. मंडलीय भंडार संगठन, मैसूरु,
3. मंडलीय भंडार संगठन, बेंगलूरु,
दक्षिण पश्चिम रेलवे के तीनों मंडलों पर मंडलीय भंडार संगठन हैं, जिनमें से बेंगलूरु और मैसूरु मंडलों संगठन के प्रधान कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं और हुब्बल्लि मंडल पर एक वरिष्ठ वेतनमान के अधिकारी हैं । मंडलीय भंडार अधिकारी अपने सामग्री की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मंडलों के शाखा अधिकारियों के साथ समन्वयन करते हैं। मंडलीय भंडार अधिकारियों को विनियोजित शक्तियों के अंतर्गत स्टॉक किए गए मदों और सभी गैर स्टॉक मदों की अत्यावश्यक आवश्यकतओं की पूर्ति मंडलीय स्तर पर स्थानीय क्रय के द्वारा की जाती है । इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक/ मंडल सामग्री प्रबंधक के अधीन यूनिफार्म प्रकोष्ठ कार्य कर रहे हैं । स्थापित मंडलीय भंडार अपने-अपने मंडलों से रद्दी मोबिलाइजेशन विशेषकर रेल पथ रद्दी के लिए शाखा अधिकारियों के साथ समन्वयन करते हैं ।
ग) निर्माण संगठन का भंडार सेल, बेंगलूरु छावनी
बेंगलूरु छावनी में निर्माण संगठन का भंडार सेल का प्रधान एक कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी हैं और वे स्थानीय क्रय के जरिए निर्माण संगठन के लिए सामग्रियों के प्रापण की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं । यह निपटान के लिए जनित रद्दी के माबिलाइजेशन के लिए निर्माण संगठन के साथ समन्वयन करता है ।
संपर्क के लिए पता
भंडार नियंत्रक का कार्यालय,
दक्षिण पश्चिम रेलवे
प्रथम तल, पूर्व ब्लॉक, क्षेत्रीय प्रधान कार्यालय,
गदग रोड़, हुब्बल्लि
फैक्स: 0836-2289987