श्री डीबी कासार
उप महानिरीक्षक
एवं
मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब
दपरे /हुब्बल्लि
श्री डी.बी.कासार ने दिनांक 10.09.2016 को उप महानिरीक्षक एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त /रेसुब, दक्षिण पश्चिम रेलवे के पद का कार्यभार ग्रहण किया है।
दिनांक 14 अप्रैल, 1968 को जन्मे श्री डी. बी. कासार ने सी ओ इपी, पुणे, महाराष्ट्र से सिविल इंजीनियरी में स्नातक उपाधि प्राप्त की है।
सिविल सेवा परीक्षा के 1990 बैच के अधिकारी श्री डी. बी. कासार ने भारतीय रेलवे के विभिन्न पदों पर 24 वर्षों की सेवा प्रदान की है।
पुरस्कार:
1.गणतंत्र दिवस 2013 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ।