संक्षिप्त इतिहास:
निर्माण संगठन, बेंगलूरु के इस यूनिट की शुरुआत, वर्ष 1962 में दक्षिण रेलवे के अंतर्गत प्रमुख इंजीनियर/निर्माण/बेंगलूरु के नियंत्रण में, चेन्नै(एषुम्बूर) में प्रधान कार्यालय के साथ हुई। इस यूनिट का गठन मुख्यतः दक्षिण रेलवे के मैसूरु मंडल तथा बाद में वर्ष 1980 में गठित बेंगलूरु मंडल से जुड़े विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए किया गया। तत्पश्चात् इस संगठन के प्रमुख (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण(सीएओ/सीएन/बीएनसी) के मुख्यालय का स्थान बेंगलूरु छावनी में अंतरित किया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/बेंगलूरु छावनी के कार्यालय द्वारा दक्षिण रेलवे के अंतर्गत दक्षिण कर्नाटक तथा केरल के कतिपय भागों से संबंधित सभी निर्माण कार्यों की देख-रेख की जा रही थी।
नए क्षेत्रों के गठन के साथ ही, दिनांक 01.04.2003 से तीन मंडलों, अर्थात् बेंगलूरु, मैसूरु और हुब्बल्लि मंडलों को लेकर हुब्बल्लि में प्रधान कार्यालय युक्त दक्षिण पश्चिम रेलवे का गठन होते ही नया निर्माण संगठन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण के अधीन बेंगलूरु छावनी में मुख्यालय के साथ अस्तित्व में आ गया।