श्रीमती शोभना गुप्ता, भरतीय रेल सर्विस सिग्नल इंजीनियर की '89 बैच की अधिकरी है। दक्षिण पश्चिम रेलवे पर मुख्य राजभाषा अधिकारी के रुप में दिनांक 04.10.2024 से कार्यभार ग्रहण किया है।
Source : दक्षिण पश्चिम रेलवे CMS Team Last Reviewed : 29-11-2024
यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.