- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अधीन अनुरोध
लोक सूचना अधिकारी (पी.आई.ओ.)
अपर मंडल रेल प्रबंधक
सहायक लोक सूचना अधिकारी (ए.पी.आई.ओ.):
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षकः चिकित्सा विभाग के लिए।
- वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(सम): सिविल विभाग के लिए।
- वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियरः यांत्रिक विभाग के लिए।
- वरिष्ठ विद्युत इंजीनियरः विद्युत विभाग के लिए।
- वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधकः परिचालन विभाग के लिए।
- वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकः वाणिज्य विभाग के लिए।
- वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियरः सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के लिए।
- वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधकः वित्त विभाग के लिए।
- मंडल संरक्षा अधिकारीः संरक्षा विभाग के लिए।
- मंडल सुरक्षा आयुक्तः सुरक्षा विभाग के लिए।
- मंडल सामग्री प्रबंधकः भंडार विभाग के लिए।
अपीलीय प्राधिकारी
मंडल रेल प्रबंधक
कार्यालय का पताः
मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय,
दक्षिण पश्चिम रेलवे,
हुबली मंडल
शुल्क की संरचनाः
(क) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 की उप-धारा (1) के अधीन सूचना प्राप्त करने का अनुरोधः
मंडल रेल प्रंबधक, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली, कर्नाटक के पक्ष में देय 10/-रु. की नकदी या उतने रुपए का डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक के माध्यम से।
(ख) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 7 की उप-धारा (1) के अधीन सूचना उपलब्ध कराने के लिएः
सृजित या कॉपी की गई प्रत्येक पृष्ठ ( ए-4 या ए-3 आकार के) के लिए 2/.रु.