श्री.अजय कुमार ने दिनांक 29 जुलाई, 2013 को मुख्य कारखाना प्रबंधक, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना,दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुब्बल्लि, के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। |  |
श्रीअजय कुमार, 09 अप्रैल, 1967 को इनका जन्महुआ है। आपने याँत्रिक इंजीनियरिंग और इलैक्ट्राँनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ( एएमआईई) में स्नातककी डिग्रीकीहै। श्री.अजय कुमार ने भारतीय रेल सेवा केबै च 1988 के याँत्रिक इंजीनियर (भा.रे.से.याँ.इंजी) के अधिकारी केरूप में भारतीयरेल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों में कार्यकिया है। इन्होंनेस याँ इंजी /डीज़ल/एसबीआई, मं याँ इंजी/ डीज़ल /बीए, व याँ इंजी/ डीज़ल/सीसीजीव याँ इंजी/ डीज़ल/सीसीजी,व याँ इंजी/सीसीजीऔर पश्चिम रेलवे के मं याँ इंजी/पीआरटीएन, कार्य प्रबंधक/यंत्र व सयंत्र, कार्य प्रबंधक/उत्पादन, उप मु याँ इंजी/उत्पादन और डीज़ल मोटीव वर्क्स के उप मु याँ इंजी/आरएम, मध्य रेलवे के उप मु याँ इंजी/मरम्मत, उप मु याँ इंजी/उत्पादन, उप मु याँ इंजी/एमपीपी, उप मु याँ इंजी/ईएलएफ और चित्तरंजन लोको मोटीव कारखाना के उप मु याँ इंजी/निर्माण, उप मु याँ इंजी/पीपीएस,उप मु याँ इंजी/मरम्म्त, डीज़ल मोटीव कारखानामेंमुख्य कारखाना इंजी/उत्पादनऔर मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर के रूप में कार्य किया है।दक्षिण पश्चिम रेलवे/हुब्बल्लिमें मुख्य कारखाना प्रबंधक के रूप में कार्यरत है । श्री.अजयकुमार,तकनॉलोजी को बहुत पसंद करते हैं तथा इलैक्ट्रानिक्स और कंप्यूटर के तहत अधिक रूचि रखते है।
फोटो कैपश्न:मुख्य कारखाना प्रबंधक, मुकाप्र/हुब्बल्लि कारखाना – श्री. अजय कुमार ने दिनांक 29 जुलाई, 2013 को मुख्य कारखाना प्रबंधक, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, दक्षिण पश्चिम रेलवे,हुब्बल्लि, केरूपमें कार्यभार ग्रहण किया है।
|